पति की हत्या कर करंट लगने से मौत का बनवाया प्रकरण

मृतक की पत्नी ने एसपी से की आरोपितों पर कार्रवाई की मांग


छतरपुर। 21 फरवरी को मजदूर की मौत होने के मामले में उसकी पत्नी ने तीन आरोपितों पर हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी ने एसपी को शिकायती आवेदन देकर तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भगवां थाना अंतर्गत ग्राम खरदूती की रहने वाली ममता पत्नी पप्पू रैकवार ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति पप्पू रैकवार, महेंद्र सिंह परमार व कलू पाल के खेत में फसल को पानी दे रहा था। किसी बात को लेकर महेंद्र सिंह व कलू पाल तथा भज्जू पाल का आपस में विवाद हो गया। इसी कारण कलू पाल और महेंद्र सिंह उसके पति को खेत में फसल को पानी देने के बहाने ले गए, जहां 21 फरवरी की रात भज्जू के साथ मिलकर मारपीट कर दी, जिससे पप्पू रैकवार की मौत हो गई थी। महिला के मुताबिक उसके देवर राजू को आरोपित थाने ले गए और पुलिस से मिलकर पति की करंट लगने से मौत होने का झूठा मामला बना लिया। मृतक की पत्नी का कहना है कि महेंद्र सिंह, कलू पाल और भज्जू पाल ने ही उसके पति की हत्या की है। इसलिए इन तीनों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की जाए ताकि प्रकरण हल हो सके।