8 साल से फरार आरोपित गिरफ्तार

बकस्वाहा। थाना अंतर्गत ग्राम बम्होरी में 8 साल से फरार एक स्थाई वारंटी को बम्होरी चौकी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार संदीप वाल्मीकि पुत्र जीवन वाल्मीकि उम्र 35 वर्ष निवासी बम्होरी धारा 323, 294, 325, 506बी, 34 आईपीसी के एक आपराधिक मामले में 8 साल से स्थाई वारंटी के रूप में फरार था। वह बम्होरी को छोड़कर पन्ना के वार्ड 14 बेनीगंज मोहल्ला में रहने लगा था। चौकी प्रभारी एएसआई राजकपूर सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर आरक्षक राजेश, पंकज, आवेश, अशोक की टीम ने उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।