कुलपति ने कॉलेजों का निरीक्षण करके दिए निर्देश

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलपति ने टीआर थापक ने मंगलवार को कई कॉलेजों में संचालित बीए, बीबीए, बी-लिब, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी की वार्षिक परीक्षाओं का निरीक्षण करके केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि 16 मार्च से विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत 57 परीक्षा केंद्रों पर वार्षिक परीक्षाएं जारी हैं। कुलपति प्रो. थापक ने संभाग के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर परीक्षाओं में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रखने के संबंध में बात करके हर हालत में नकल को रोकने के प्रयास करने को कहा। इसके लिए कई फ्लाइंग स्कॉर्ड बनाए गए हैं। प्रो. थापक एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. बहादुर सिंह परमार ने मंगलवार को महाराजा महाविद्यालय छतरपुर, कन्या महाविद्यालय छतरपुर, शासकीय नवीन महाविद्यालय नौगांव एवं राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय हरपालपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षाओं में नकल पर नकेल, परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर, प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं। उड़नदस्ता में विश्वविद्यालय से सहायक कु लसचिव गौरीशंकर बरार ने टीकमगढ़ क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। सभी केंद्रों पर परीक्षाएं सुचारु रूप से चलती पाई गईं।