विक्टोरिया और पारस इलेविन में फाइनल मुकाबला आज

बीना । हिरनछिपा में चल रहे विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सोमवार को समापन होगा। रविवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले हुए। जिनमें पारस इलेविन और विक्टोरिया क्लब ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में स्थान बनाया। आयोजक हन्नाू राजपूत ने बताया कि रविवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला नरेंद्र इलेविन व विक्टोरिया क्लब के बीच हुआ। नरेंद्र इलेविन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 100 रन बनाए। स्कोर का पीछा करने उतरी विक्टोरिया की टीम ने छह ओवर में ही 101 रन बना लिए। विक्टोरिया की ओर से सर्वाधिक रन ओपनर मनीष लोधी ने बनाए। उन्होंने 21 गेंदें खेली और 62 रन बनाए थे। दूसरा सेमीफाइनल मैच पारस इलेविन और हिरनछपा के बीच हुआ। इसमें पारस इलेविन ने 10 ओवरों में 153 रन बनाए। स्कोर का पीछा करने उतरी हिरनछिपा की टीम 65 रन ही बना सकी। 58 रन बनाकर पारस इलेविन के पुष्पेंद्र मैन ऑफ द मैच रहे। फाइनल मुकाबला सोमवार को दोपहर 12 बजे से होगा।