रहली। जैन धर्मशाला में वैश्य महासम्मेलन इकाई रहली की बैठक हुई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यापारी गुलाब सिंघई रहे। अध्यक्षता व्यवसायी अनूप ददरया ने की। नवनियुक्त वरिष्ठ इकाई अध्यक्ष अनिल सोनी और युवा इकाई अध्यक्ष समीर जैन का सम्मान किया गया। बैठक में 15 मार्च को सागर के वरुण उद्यान में होने वाले परिवार मिलन समारोह मनोरंजन मेला में शामिल होने की रूपरेखा तय की गई। वैश्य महासम्मेलन की सदस्यता और संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक में अनिल नेमा, ओमकार सराफ, संजय साहू, सुधीर जैन, सत्यजीत जैन, अतुल नेमा, योगेश नेमा, संदीप जैन, सचिन बारमोदी, विकास जैन, अभिषेक जैन समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।
वैश्य महासम्मेलन की बैठक में परिवार मिलन समारोह पर चर्चा