तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षक ने फांसी लगाने की कोशिश की

जरुवाखेड़ा । जरुवाखेड़ा चौकी अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडश्री स्कूल जरुवाखेड़ा संकुल के तहत आने वाली काटीघाटी स्कूल के शिक्षक ने तीन महीने से वेतन न मिलने की वजह से फांसी लगाने की कोशिश की। शिक्षक ने यह कोशिश संकुल केंद्र जरुवाखेड़ा स्कूल में की। यह खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। कटी घाटी स्कूल में पदस्थ शिक्षक मेहताब अहिरवार ने बताया कि में टड़ा से ट्रांसफर होकर कटी घाटी आया हूं। मेरे बच्चे बीमार हैं। मुझे तीन महीने से जरुवाखेड़ा संकुल से वेतन नहीं मिला। इसके चलते बहुत परेशान हूं। दो बार कोषालय बाबू तरुण चौधरी के पास भी गए, फिर भी वेतन नहीं मिल पाया। आज बच्चों की ज्यादा तबीयत खराब होने पर मेरी पत्नी ने कहीं से कर्ज लेकर बच्चे को नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उन्होंने बताया यदि आज मुझे वेतन नहीं मिला तो मैं यहीं स्कूल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दूंगा। स्कूल में उस वक्त घबराए शिक्षकों ने इसकी जानकारी जरुवाखेड़ा पुलिस चौकी में दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक के हाथ से रस्सी छुड़ाकर उसे पुलिस चौकी ले आए।


 

तकनीकी कारण से रुका वेतन


ट्रेजरी में शिक्षक के बिल पड़े हुए हैं। तकनीकी कारण से उसका वेतन नहीं हो पा रहा था। संभवतः आज उसका वेतन हो गया होगा। यदि नहीं हुआ होगा तो कल हो ही जाएगा।


मोनिष कार्लो, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, राहतगढ़