सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए अभिभावक-शिक्षक करेंगे छात्राओं की निगरानी

सागर । शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें विज्ञान संकाय की स्नातकोत्तर छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे। सम्मेलन में शिक्षकों व अभिभावकों ने तय किया कि सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर छात्राओं पर निगरानी रखी जाएगी। अलग-अलग संकायों के ग्रुप होंगे, जिसमें अभिभावक व शिक्षक होंगे। छात्राओं के कॉलेज पहुंचने, नहीं पहुंचने की जानकारी इस पर शेयर की जाएगी। अभिभावक भी इस पर परेशानी साझा कर सकेंगे।


प्राचार्य इला तिवारी ने अभिभावकों से परिचय करते हुए कहा कि आधुनिक बदलाव के साथ महाविद्यालय अभिभावकों के संपर्क में रहे, इसके लिए इस प्रकार के सम्मेलन व ऑनलाइन जुड़ाव जरूरी है। महाविद्यालय की शिक्षक डॉ. दीपा खटीक ने अभिभावकों को बताया कि आप सभी अपनी बेटियों के सतत संपर्क में रहें। शिक्षकों ने बताया कि अभिभावकों की सहायता के लिए अलग-अलग संकाय का सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर अभिभावकों को सूचित किया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. प्रतिमा खरे ने कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षकों द्वारा छात्राओं से सतत संपर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण करना है। कई बार छात्राएं संकोच में कई बात परिजनों से नहीं कहतीं, इस ग्रुप के माध्यम से परिजनों से फीडबैक भी लिया जाएगा। महाविद्यालय से विद्यार्थियों को दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी भी उन्हें दी जाएगी।


 

योजना सराहनीय व सुरक्षति


अभिभावकों ने कहा कि यह योजना सराहनीय व सुरक्षति है। बदलते समय में अभिभावकों का शिक्षकों के संपर्क में रहना महत्वपूर्ण होगा, ताकि छात्राओं के विकास में दोनों की भूमिका सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षक डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. एएच अंसारी, डॉ. रजनी दुबे, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. भावना यादव, डॉ. मंगला सूद, शुभांजलि रैकवार, परमेश्वर दयाल लोधी, शिखा कोष्टी, भूपेंद्र अहिरवार, नर्गिस खान, पूनम कोहली, अमिता विश्वकर्मा, डॉ. मोनिका सोनी सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।