सागर। मकरोनिया स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र राजाखेड़ी में तीन साल में पहली बार महिला की नॉर्मल डिलेवरी हुई है। हालांकि सिजेरियन की व्यवस्था अभी यहां पर नहीं है, लेकिन जल्द ही इस अस्पताल में यह व्यवस्था कर दी जाएगी ताकि सिजेरियन कराने के लिए प्रसुताओं को बीएमसी और जिला अस्पताल न जाना पड़े। शहरी स्वास्थ्य केंद्र में नॉर्मल डिलेवरी की व्यवस्था न होने के कारण प्रसुताओं को जिला अस्पताल या बीएमसी आना पड़ता था। मकरोनिया में अब यह सुविधा शुरू होने से जहां एक ओर इन्हें लंबी दूरी तय कर जिला अस्पताल या बीएमसी नहीं आना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि मकरोनिया में टीकाकरण जैसे कार्य होते थे, जबकि यहां तीन साल पहले से डिलेवरी कराने की व्यवस्था करने तैयारी चल रही थी।
शहरी स्वास्थ्य केंद्र में तीन साल में पहली बार हुई डिलेवरी