सागर । मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एमपीसीए मैदान पर खेले गए परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी के चार दिवसीय मुकाबले में मेजबान सागर को करारी हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के आखिरी दिन शहडोल डिवीजन ने सागर डिवीजन को एक पारी व 67 रनों से हरा दिया।
मैच के पहले ही दिन से सागर डिवीजन का स्तरहीन प्रदर्शन रहा। पहली पारी में 41 ओवर में केवल 131 रन बनाकर पूरी टीम पवैलियन लौट गई। उसी दिन शहडोल की टीम ने मेजबान टीम द्वारा दिए लक्ष्य को पार करते हुए 56 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 483 रन बना लिए थे। सागर डिवीजन 352 रनों से पिछड़ चुकी थी। मैच के आखिरी दिन सागर ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया। 285 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई। इस तरह सागर डिवीजन को एक पारी और 67 रनों से पराजित कर शहडोल ने बोनस सहित 7 अंक हासिल कर लिए। सागर के कप्तान निखिल तंवर ने 54 और गौरव शर्मा ने 37 रनों का योगदान दिया। शहडोल डिवीजन की ओर से कुमार कार्तिकेय ने 6 विकेट लिए, जबकि सूरज वशिष्ठ और शिवम कुमार द्विवेदी को 1-1 सफलता मिली। शहडोल डिवीजन के खिलाड़ी राहुल सिंह के 124 रन और कप्तान संकेत श्रीवास्तव के नाबाद 100 रन के लिए उन्हें संयुक्त रूप से मैन ऑफ दी मैच चुना गया।