शहडोल को पहली पारी में 352 रनों की बढ़त, तीसरे दिन सागर ने 4 विकेट पर बनाए 220 रन

सागर । एमपीसीए मैदान पर खेले जा रहे चार दिवसीय अंडर-22 इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन के मुकाबले में शहडोल डिवीजन ने अपनी पकड़ मजबूत रखी। सागर डिवीजन की पहली पारी 131 रनों के जबाब में शहडोल डिवीजन ने अपने कल के स्कोर 8 विकेट पर 474 रनों से आगे खेलना शुरू किया। शनिवार को 92 रनों पर नाबाद बल्लेबाज कप्तान संकेत श्रीवास्तव का शतक पूरा होते ही शहडोल डिवीजन अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 483 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी में 352 रनों से पिछड़ी सागर डिवीजन की टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत में सर्तकता से खेलना शुरू किया। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर अभिजित सक्सेना 79, राजा ठाकुर 64 रनों के सहारे चार विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं। शहडोल डिवीजन की ओर से कुमार कर्तिकेय ने 2 विकेट लिए, जबकि शिवम कुमार द्विवेदी को 1 सफलता मिली। स्टंप्स के समय निखिल तनवर 29 और गौरव शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। सागर डिवीजन की टीम अभी भी शहडोल की पहली पारी से 132 रन पीछे है व 6 विकेट शेष बचे हुए हैं।