राहतगढ़। होलिका दहन एवं धुरेंडी का पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर मंगलवार को पुलिस थाना परिसर में शाम 6 बजे शांति समिति की बैठक होगी। बैठक को एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार लेंगे। थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने शांति समिति सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।
शांति समिति की बैठक
• MARUTI NANDAN UPADHYAY