सेवादल को भीड़ नहीं कर्मठ और अनुशासित कार्यकर्ता चाहिएः यादव

सागर । जिला शहर कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को गुजराती बाजार स्थित गेंड़ाजी धर्मशाला में ध्वजवंदन के साथ शुरू हुआ। सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में रहे। शिविर प्रभारी योगेश यादव ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा सेवादल कांग्रेस पार्टी का अभिन्ना अंग हैं। यहां कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। सेवादल को भीड़ नहीं अनुशासित और कर्मठ कार्यकर्ता चाहिए।


सेवादल के शिविराधिपति नूर बेग साहब ने शिविर की गतिविधियों का संचालन कैसे किया जाए और आमजन तक कैसे पहुंचाया जाए, इस बारे में कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि सेवादल कार्यकर्ता ही कांग्रेस की ताकत है, इसे और मजबूत और प्रभाशाली बनाने की जरूरत है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा व्यक्ति को जीवन में कुछ नया सीखने की जरूरत है। मैंने भी सेवादल का प्रशिक्षण लिया है। सेवादल, कांग्रेस का सहयोगी संगठन है।


 

सेवादल अध्यक्ष सिंटू परितोष कटारे ने कहा कि शिविर के आयोजन का दायित्व मिलना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं सेवादल के निर्देशों का पालन करूंगा। नेवी जैन ने कहा कि यदि ऐसे शिविर चुनाव के पूर्व लगाए जाते तो इसका फायदा चुनाव में मिलता। जिला महामंत्री रामकुमार पचौरी ने गीत के माध्यम से भाईचारे का संदेश दिया। शिविर के द्वितीय सत्र में आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिघई ने कांग्रेस सरकार की देन आरटीआई के संबंध में जानकारी दी। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि देश के बुनियाद में कांग्रेस का योगदान रहा है, जिसे अलगाववादी ताकतें मिटाने की कोशिश कर रही हैं।


 

शिविर के प्रारंभ में कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष मध्य जोन के प्रशिक्षण प्रभारी योगेश यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सेवादल संस्थापक डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डीकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। ध्वजारोहण अध्यक्ष रेखा चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया। इस अवसर प्रभुदयाल बिल्थरिया, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र चावला, प्रकाश सोनी, राकेश भारती, विजय साहू, डॉ. संदीप सबलोक, राजाराम सरवैया, सुरेंद्र सुहाने, अतुल नेमा,पप्पू गुप्ता, भैयन पटेल, लीलाधर सूय?वंशी, हरिश्चंद्र सोनवार, मनोज पवार,शिवराज लड़िया, हेमकुमारी पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला सिंह मौजूद थीं।