छतरपुर। सर्व सेन समाज के तत्वावधान में श्रीराधा कृष्ण मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें फूलों की होली खेली गई और समाज का शिक्षित बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि एसबीआई के रिटायर्ड मैनेजर आरबी वर्मा थे। सेन समाज के अध्यक्ष दिलीप सेन ने अध्यक्षता की। समाज के संरक्षक दशरथ सेन, डॉ. बीएल वर्मा, हेमराज वर्मा, बाबूलाल सेन, मोहन वर्मा, सेन समाज के संभाग प्रभारी नंदकिशोर ओमरे, रामरतन सेन गुलगंज, महादेव सेन बिजावर, लल्लू सेन, ईशानगर समाज के अध्यक्ष जगदीश सेन विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार सेन ने बताया कि बैठक का शुभारंभ श्रीराधा-कृष्ण एवं संत शिरोमणी सेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। स्वागत भाषण जिला मंत्री कालीचरन सेन ने दिया। मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं, बल्कि बचने व जागरूक रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकि त्सकों से परामर्श लेकर जरूरी उपचार लें। वरिष्ठ संरक्षक दशरथ सेन ने कहा कि समाज संगठित रहें, तभी समाज का विकास हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष दिलीप सेन ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। साथ ही आर्थिक दृष्टि से मजबूत होने के प्रयास भी किए जाएं। जिला अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 19 अप्रैल को संत शिरोमणी सेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सेन मंदिर में बैठक रखी गई है। जिला सचिव राजेंद्र सेन ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर नगर संगठन प्रभारी प्रकाश सेन, अरविंद सेन, मंदिर समिति अध्यक्ष मुन्ना सेन, वरिष्ठ समाजसेवी पुरुषोत्तम सेन, चन्द्र प्रकाश सेन, अच्छेलाल सेन सहित जिले के दूरांचल से आए सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
सेन समाज को शिक्षित व आर्थिक सुदृढ़ बनाना जरूरी