सेमाढाना में यज्ञवेदी के धुएं से मधुमक्खियों का हमला, 16 घायल

सागर । जैसीनगर थानाक्षेत्र के सेमाढाना स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बगीचा में बच्चे का मुंडन कराने व हवन-पूजन करने पहुंचे एक परिवार पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें 16 लोग चपेट में आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंदिर में यज्ञवेदी में हवन की आहुतियों से उठा धुआं पास ही पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया। इसके बाद मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। घायलों को जैसीनगर व मोतीनगर थाने की 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी अनुसार क्षेत्र के शिंगारचौरी गांव निवासी रामराज दांगी अपने छोटे बेटे के मुंडन संस्कार के लिए सेमाढाना बगीचा स्थित हनुमान मंदिर परिसर पहुंचे थे। यहां उनके परिवार की मनौती पूरी की जाती हैं। उनके साथ परिवार और रिश्तेदार भी गए थे। यहां पहले कथा कराई गई जिसके बाद यज्ञवेदी में हवन कराया गया। हवन के धुएं ऊपर उठकर पास ही स्थित एक पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया। जिस पर बैठी मधुमक्खियों हवा में भिनभिनाने लगीं। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही मधुमक्खियों ने मंदिर परिसर में मौजूद उनके परिजनों सहित अन्य लोगों पर हमला कर दिया। कुछ समय के लिए मंदिर परिसर में चीख-पुकार और अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई और लोग यहां-वहां भागने लगे। सैकड़ों मधुमक्खियों के हमले के बाद लोग आसपास पानी तलाशने लगे तो लोगा आंखें बंद कर, सिर झुकाकर भागते हुए बचने का प्रयास कर रहे थे। घायल रामराज ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में वे खुद, उनकी पत्नी, बच्चा बेटी सहित सारे रिश्तेदार और परिचित घायल हुए हैं। घटना के बाद तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई।


 

108 एंबूलेंस सेवा के संभागीय प्रभारी तबरेज दाद खान ने बताया कि सेमाढाना में मधुमक्खियों के हमले की सूचना मिलते ही जैसीनगर व मोतीनगर थाना की 108 एंबूलेंस को मौके पर भेजा गया था। मौके पर हमारे स्टाफ ने सभी घायलों को इलाज दिया और बाद में उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां करीब 15 लोगों को भर्ती कराया गया है। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


ये हुए घायल


 

पूजा दांगी, भारती दांगी, अंशी दांगी, ऋषि, शारदा बाई, शारदा, अंजना, रामराज, पुष्पा पाठक, माही दांगी, सोम्या, देव, वेद और मनोरमा सहित अन्य लोग घायल हुए हैं।