साईं मंदिर में गुरुवार को नहीं बंटेगा प्रसाद

छतरपुर। पूरे विश्व में कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए श्रीसाईं सेवा समिति ने अपने साप्ताहिक प्रसाद वितरण भंडारा कार्यक्रम को अनुकूल परिस्थितियों बनने तक के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही भक्तों से मंदिर परिसर में भीड़ भाड़ से बचने की अपील की। श्रीसाईं सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि बाबा श्रीसाईं की कृपा अपने भक्तों पर सदा रहती है और वे ही हम सभी के रक्षक हैं पर सावधानी बरतने में ही हमारी सुरक्षा है। गुरुवार के भंडारा खिचड़ी प्रसाद वितरण में हजारों की संख्या में भक्त एकत्रित होते हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इस सालों पुरानी परंपरा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। साथ ही मंदिर परिसर में मिलने वाले चरणामृत, प्रसाद और तिलक लगाने की परम्परा को भी रोकते हुए भक्तों से इन सब से बचने की अपील की।