सात केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचेंगे 2314 बच्चे कक्षा बारहवीं का आज होगा हिंदी का प्रश्नपत्र

बीना । कक्षा बारहवीं के बोर्ड एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं। 7 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है, जिनमें शामिल होने ब्लॉक से 2314 विद्यार्थी पहुंचेंगे। इन केंद्रों पर मॉनीटरिंग के लिए फ्लाईंग स्क्वॉड भी बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल अंतर्गत कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 2 मार्च सोमवार से शुरू हो रही हैं। पहला प्रश्नपत्र हिंदी का रहेगा। परीक्षा के लिए समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का निर्धारित किया गया है। परीक्षा प्रभारी दिनोश शर्मा ने बताया कि हायर सेकंडरी बोर्ड एग्जाम के लिए 7 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें भानगढ़ परीक्षा केंद्र पर 285, एक्सीलेंस विद्यालय में 291, शाला क्रमांक 2 पर 304, मंडीबामोरा परीक्षा केंद्र पर 249, कंजिया में 100, सरस्वती शिशु मंदिर पर 706 तथा बीना पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने 379 छात्र-छात्राएं पहुंचेंगे। बीना पब्लिक स्कूल में ही अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए भी केंद्र बनाया गया है। इन बच्चों की संख्या 47 है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में परीक्षा देने वाले सभी 304 विद्यार्थी प्राइवेट रहेंगे।


कक्षा 10 के कल से


दसवीं की परीक्षाएं तीन मार्च मंगलवार से शुरू हो रही हैं। पहला प्रश्नपत्र संस्कृत विषय का रहेगा। जानकारी अनुसार दसवीं के लिए 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें परीक्षा देने 3040 विद्यार्थी पहुंचेंगे। एक्सीलेंस स्कूल में 550, शाला क्रमांक 2 में 276, भानगढ़ में 434, कंजिया में 165, मंडीबामोरा में 299, पार में 153, सरस्वती शिशु मंदिर में 548 तथा बीना पब्लिक स्कूल में 615 बच्चों के लिए व्यवस्था की गई है।