राई नृत्य की प्रस्तुति के साथ लोकोत्सव का समापन

गढ़ाकोटा । गढ़ाकोटा में रहस मेले के दौरान आयोजित तीन दिवसीय लोकोत्सव का समापन पारंपरिक बुंदेली राई नृत्य के साथ हुआ। राई गायन व राई नृत्य का आयोजन रविवार देर रात तक चला। क्षेत्रीय लोक कलाकार जित्तू खरे के राई गायन पर नृत्यांगनाओं ने राई नृत्य किया। इस पर युवा झूमते नजर आए। रहस लोकोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने बताया कि तीन दिन तक यहां विविध आयोजन किए गए। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतकि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। तीन दिनों के दौरान शासकीय योजनाओं के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों ने लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि यहां प्रत्येक साल बसंत पंचमी से होली तक रहस मेला भरता है। इसी के तहत तीन दिवसीय लोकोत्सव का आयोजन हुआ।