सागर। स्नेहनगर कॉलोनी निवासी प्रोफेसर ऊषा साहू पत्नी स्व. कमलेश साहू का मंगलवार दोपहर में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह गोपालगंज मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे अखिलेश साहू की मां एवं रामपुरा वार्ड के पूर्व पार्षद स्व. रतनलाल साहू की बड़ी बेटी व प्रधानाध्यापक राजेश साहू एवं दिनेश साहू की बड़ी बहन थीं। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 9 बजे निज निवास से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार गोपालगंज मुक्तिधाम में होगा।
प्रो. ऊषा साहू का निधन