प्रेमगिरी महाराज की पुण्यतिथि मनाई

खजुराहो। स्थानीय ललगवां रोड पर स्थित आश्रम में आध्यात्मिक गुरु प्रेमगिरी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके अनुयायी मौजूद रहे। पुण्यतिथि कार्यक्रम में समाजसेवी सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रेमगिरि महाराज हठयोग एवं तंत्र के ज्ञाता माने जाते थे, जिनके आशीर्वाद से सैकड़ों लोगों ने योग एवं तंत्र का ज्ञान प्राप्त किया। खजुराहो की आध्यात्मिक विभूतियों में नारायण महाराज एवं पदमसिंह झाड़ू वाले बाबा के साथ प्रेम गिरि महाराज का एक प्रमुख स्थान है जिनकी कृपा से यह खजुराहो न सिर्फ एक पर्यटन स्थल बल्कि एक आध्यात्मिक नगरी के रूप में देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम में हवन पूजन एवं भोज का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में विनोद गौतम, समाजसेवी सुधीर शर्मा, चालीराजा, परमानंद गौतम, घोष बाबूजी, परसराम तिवारी, अखिलेश शुक्ला, तुलसीदास सोनी के साथ बड़ी संख्या में नारी शक्ति ने भाग लिया।