प्रवेश पत्र एवं कलम के अलावा कुछ भी अंदर नहीं ले जा पाए विद्यार्थी

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई। जिले में यह परीक्षा बोर्ड के 127 परीक्षा केंद्रों में से 112 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभ हुई, जिसमें कुल 28 हजार 347 परीक्षार्थियों में से 27 हजार 840 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस तरह कुल 507 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मंगलवार को 10वीं की परीक्षा सभी 127 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।


 

12वीं परीक्षा का पहला प्रश्न पत्र हिंदी विषय का था। पेपर के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम सहित दो बार चेकिंग से गुजारकर छात्रों को प्रवेश दिया गया। चेकिंग के समय मुख्य गेट के बाहर ही विद्यार्थियों के जूते, मौजे, बेल्ट, पर्स व घड़ी भी रखवा दी बाहर। वही 19 टीमों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। पहले दिन संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों के अलावा टीम ने कुल 76 स्कूलों का निरीक्षण किया। वहीं कंट्रोल रूम में प्रत्येक सेंटर की जानकारी ली गई। कई स्थानों के सेंटर उनके नगर व गांव में न होने के कारण परीक्षा केंद्र सागर बनाया गया। जिसमें जैसीनगर, राहतगढ़ व बिलहरा हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल रहे। इन स्थानों के विद्यार्थी परेशान होते नजर आए। कुछ विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ पहुंचे तो कुछ ने रिश्तेदारों के घरों में शरण ली। वही पहले पेपर में अभ्यार्थियों ने संतुष्टि जाहिर की गई।


 

मां पेपर देने गई तो बेटी को पिता ने संभाला


ज्ञानोदय स्कूल के पास बैठे इमरत अहिरवार निवासी रिछाई, जैसीनगर ने बताया कि मेरी पत्नी का सेंटर यहां है। इसलिए सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सेंटर पहुंच गया था। अब पेपर समाप्त होने का इंतजार कर रहे है। जब तक पेपर चल रहा है, तब तक बेटी का ध्यान रखने के लिए मां की जिम्मेदारी निभा रहा हूं।