राहतगढ़। रविवार रात तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश हुई। इस दौरान ब्लॉक के अनेक ग्रामों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। बेमौसम बरसात और गिरे ओले से झिला, हुरा, परासरी, चंदनहारी सहित आसपास सटे गांव में मसूर, तुवर, चना, गेहूं एवं कठहल, पत्ता गोभी, टमाटर सहित आदि सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है। झिला गांव के किसान राजू ठाकुर ने बताया कि तेज हवा एवं ओला गिरने से मसूर, चना, तुवर, गेहूं आदि फसलों को 40 से 50 प्रतिशत तक नुकसान है। परासरी गांव के कपिल ठाकुर ने बताया कि चने से लेकर बेर के आकार तक के ओले गिरे हैं। फसलों के साथ-साथ तेज हवा व ओला गिरने से कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सोमवार को राहतगढ़ आए राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को झिला सहित आसपास क्षेत्र के किसानों ने ज्ञापन सौंपकर सर्वे कर मुआवजा दिए जाने की मांग की।
फसल नुकसानी का सर्वे कराने की मांग
• MARUTI NANDAN UPADHYAY