सागर । मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र के गंभीरिया में झोपड़ी बनाकर जीवनयापन करने वाले 20 से ज्यादा परिवारों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर पट्टे दिलाने की मांग की। स्वजनों के साथ पहुंचे इन आवेदकों का कहना था कि ठंड हो या बारिश हम लोग झोपड़ी में ही जीवन यापन कर रहे हैं।
गंभीरिया के खसरा नंबर 518 की सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहे रहे रामदयाल अहिरवार, लखन अहिरवार सहित अन्य लोगों ने कहा कि पट्टा न मिलने के कारण हम लोग झोपड़ी बनाकर ही रह रहे हैं। पट्टों के लिए हम लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं, यदि पट्टे मिल जाएंगे तो हम लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पटवारियों द्वारा पूर्व में जांच कराके तहसीलदार के समक्ष फाइल बुलाई गई, लेकिन अब तक हमें पट्टा नहीं मिल सका है। जनसुनवाई में बंडा के पिपरिया से आए लल्लू यादव ने आवेदन दिया कि उन्होंने ट्रैक्टर के लिए 4.45 लाख का लोन लिया था, जिसमें से 3.45 लाख रुपये चुका दिए हैं पर बैंक अब भी 6 लाख शेष होने की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने जांच की मांग की है।
जमीन पर कब्जा कर पीटा
मालथौन तहसील से अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में आई जानकी लोधी ने बताया कि बरोदिया कलां के बलदेव, जगत सिंह, राजपाल और देवपाल ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अब हालात यह है कि यदि खेत में बोवनी भी कर दो तो दबंगाई फसल काट लेते हैं। परिवार के बड़े बेटे गोपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को ही अपने खेत पर गए थे जहां लोगों ने हमला किया तो बचते-बचाते देर रात सागर पहुंचे और पूरे परिवार के साथ रात भर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोते रहे। जनसुनवाई में कजलीवन मैदान के पास से आई कनीजा पत्नी मोह. मैहर ने 3 माह के शिशु के हाथ पीछे मुड़े होने पर उसका इलाज कराने की मांग की। वहीं नरयावली थाना क्षेत्र के संतोष अहिरवार ने आवेदन दिया कि उसके लड़के की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसका मुआवजा दिलाया जाए।
आंखों के इलाज के लिए दिए 2 हजार
शासन के आदेशानुसार नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार को कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा, जिला पंचायत सीईओ सीएस शुक्ला एवं नगर दण्डाधिकारी पवन वारिया ने जिले के दूरदराज से आए 185 से अधिक आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए ग्राम मजला निवासी पैरों से निशक्त भागवल अहिरवार को ट्राय साइकल उपलब्ध कराई। जनसुनवाई में कलेक्टर ने एक जरुरतमंद ग्रामीण सिमिरिया निवासी हरीसिंह ठाकुर को आंखों के इलाज के लिए 2 हजार की सहायता दी। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आए प्रकरणों का निराकरण कर सभी विभाग प्रमुख प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।