पंचायत प्रतिनिधियों ने हड़पी कपिलधारा कूप की राशि

छतरपुर। मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम इकारा के दो किसानों ने अपनी जमा पूंजी लगाकर खेत में कुआं खुदवा लिया। इसके बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें शासन से स्वीकृत राशि न देकर फर्जी मस्टर के जरिए पूरी राशि निकाल ली। पीड़ित किसानों ने जिपं सीईओ से तीन लाख रुपये का भुगतान कराने की मांग की है। ग्राम इकारा के किसान चिंतामन पुत्र पूरन राजपूत व बिट्टू पुत्र सूका राजपूत ने जिपं सीईओ को दिए आवेदन का हवाला देते हुए बताया कि दो वर्ष पहले उन्होंने स्वयं के व्यय से खेत में कुआं खुदवाया था। कपिल धारा कूप के नाम से स्वीकृत प्रकरण में मनमानी करके सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने फर्जी मस्टर के जरिए तीन लाख रुपये निकाल लिए। कि सानों का कहना है कि ग्राम इकारा की महिला सरपंच का पति एक अन्य पंचायत का सचिव है, इसलिए इस राशि का गोलमाल करने में उसकी बड़ी भूमिका रही है। इस बारे में बात करने पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित कि सानों ने इस मामले की जांच कराके कूप खनन की स्वीकृत राशि दिलाने की मांग की है।