सागर । सिविल लाइन में वीसी बंगला के सामने तिराहे पर राजघाट की सप्लाई के दौरान पानी बहने की शिकायत के बाद सुधार करने पहुंचे निगम के अमले ने सड़क खोदकर लीकेज तलाशने का काम तो किया, लेकिन लापरवाही से जेसीबी से खुदाई के दौरान दूरसंचार विभाग की केबल उखाड़ दी। इस कारण इलाके के दर्जनों टेलीफोन बंद हो गए। देर शाम तक यहां सुधार कार्य चलता रहा। सबसे आश्चर्य की बात कि बहते पानी को जहां पाइप लाइन का लीकेज समझ रहे थे, वह नाले में कचरा भरने के कारण बैक हो रहा था, जबरन में खुदाई कर मशक्कत करनी पड़ी।
सिविल लाइन में शनिवार को दर्जनों लोग दूरसंचार विभाग के टेलीफोन एक्सचेंज में शिकायत दर्ज करा रहे थे। सभी की एक ही शिकायत थी कि शनिवार सुबह से उनके फोन बंद हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर दूरसंचार विभाग सागर के एसडीओ अमले के साथ पहुंचे तो पता चला कि निगम की मेंटेनेंस टीम ने यहां पाइप लाइन लीकेज को सुधारने के दौरान दूरसंचार विभाग की सर्विस लाइन तोड़ दी है। बीच से सैकड़ों तारों के गुच्छे दो हिस्सों में पड़े थे। लाइन बंद होने से आसपास के इलाके के सारे टेलीफोन कनेक्शन और दूरसंचार के नेट कनेक्शन की कनेक्टिविटी ठप हो गई थी। उधर, जब निगम के अमले ने पाइप लाइन के लिए खुदाई की तो पता चला कि यहां पाइप लाइन में कोई लीकेज नहीं है, पास ही नाले के मुहाने पर कचरा और गंदगी जमा होने से नाला चोक हो गया है, पानी न निकल पाने से वह सड़क पर बह रहा था। नाले की सफाई कराई गई तो नालियों का पानी निकलने लगा और सड़क पर बहाव बंद हो गया। इधर, खुदे पड़े गड्ढों में दूरसंचार विभाग की टीमें मौके पर देर शाम तक कनेक्शनों को जोड़ने के लिए प्रयास करती रहीं। करीब 8 बजे के बाद इलाके के कुछ टेलीफोन और इंटरनेट के कनेक्शन चालू हो सके थे।