सागर । सागर से बड़ी संख्या में पासपोर्ट के लिए आवेदन किए गए। इनका वेरीफिकेशन पुलिस विभाग से कराया जाता है। इसमें प्रदेश के टॉप जिलों में सागर शामिल हैं। सागर के पुलिस महकमे ने इस वर्ष जनवरी महीने में जितने भी पासपोर्ट के वेरीफिकेशन आए उनका निर्धारित 21 दिन की अवधि में निराकरण कर पासपोर्ट कार्यालय को भेजा है। पीएचक्यू से जारी सूची के अनुसार सागर पुलिस ने शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इसके लिए सागर पुलिस की सेल के अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा जिला स्तर पर प्रतिदिन किए जा रहे पासपोर्ट कार्य के निराकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शत प्रतिशत निराकरण समय सीमा में करने के लिए निर्देश दिए गए थे। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा रीजनल पासपोर्ट कार्यालय भोपाल से ऑनलाइन सूची जारी की गई है। इसमें जनवरी 2020 की सूची में सागर जिले में पुलिस की विशेष शाखा के कर्मचारियों द्वारा पासपोर्ट प्रकरणों का निराकरण निर्धारित 21 दिन की समय-सीमा में शत-प्रतिशत किया गया है। इसके लिए सागर पुलिस को पीएचक्यू के पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा द्वारा सराहना भी की गई है। विशेष शाखा सागर की उप निरीक्षक अंजली तिवारी, आरक्षक राजबहादुर, आरक्षक आकाश ठाकुर को बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।