केवलारीकलां । मप्र ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने केसली जनपद के ग्राम पंचायत केवलारी कला में ऊर्जा को संचित करने की उद्देश्य से ऊर्जा बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुटीर ग्रामोद्योग व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव थे। श्री यादव ने पंचायत के प्रत्येक परिवार को 6 बल्ब एवं 3 लाइट विशेष अनुदान पर दीं। 70 रुपये कीमत का बल्ब 60 अनुदान से केवल 10 रुपये में गांववालों को दिया गया। वहीं 220 रुपये की ट्यूबलाइट पर 195 रुपये अनुदान देकर मात्र 25 रुपये में दी गई। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी पीके जैन ने कहा कि ट्यूबलाइट और बल्बों के उपयोग से बिजली की खपत कम होगी और बिल कम आएगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीएम सोलर पंप योजना के अंतर्गत किसान पंजीयन कराकर अपने खेत में सोलर यूनिट लगवा सकते हैं, जो बहुत कम मूल्य पर किसानों को उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि 25 साल तक किसानों के लिए निश्शुल्क बिजली मिलती रहेगी। किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए। अभी पंजीयन शुरू हैं। मंत्री श्री यादव ने कहा के भाजपा ने 15 साल में मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचारी मध्यप्रदेश के रूप में बदल दिया था। इतना भ्रष्टाचार हुआ कि किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए। कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए जो दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है, उसे पूरी तरह लागू किया जाएगा। अभी प्रथम और द्वितीय चरण में एक लाख तक के कर्ज किसानों के माफ हुए हैं। तीसरे और चौथे चरण में हर किसान का दो लाख रुपये का कर्ज माफ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का कल्याण करने वाली सरकार है, जो किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य दिलाएगी। किसानों को सात सौ रुपये प्रति हॉर्स पावर बिजली मिल रही है। घरों में बिजली के बिल भी बहुत कम आ रहे हैं। किसानों के कल्याण के उद्देश्य मैंने देवरी में सागर जिले का दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दिलाई। सागर जिले में सौर ऊर्जा के बड़े-बड़े यूनिट स्थापित किए जाएंगे जिनके माध्यम से बिजली की कमी को पूरा किया जाएगा। इन यूनिटों से शासन को आमदनी भी होगी। कार्यक्रम को कांग्रेस कमेटी केसली के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र जैन, ब्लॉक अध्यक्ष केसली शिवराज सिंह, राजेश शुक्ला, केवलारी कलां सरपंच सीमा रामदास पाठक, नारायण सिंह सेमरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रामदास पाठक, शालिगराम खेहुरिया केसली, प्रवेंद्र सिंह राजपूत सरपंच दुधवारा, नरेंद्र राजोरिया, बहादुर चंदेल, रघुराज सिंह खटोला, मजबूत सिंह बगदरी, सरदार सिंह चंदेल सेमरा, मुकेश सोनी सरपंच टडा, संजय जैन पड़ा, अनिल सिंघई, साहब लाल दीवान थावरी, घनश्याम प्रसाद तिवारी खेरी, दिग्विजय सिंह राजपूत, नीलेश रिछारिया, कुलदीप यादव नन्ही देवरी, शूरवीर चंदेल सरपंच खमरिया, योगेश सिंह चंदेल सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। संचालन धनीराम गुप्ता ने किया।
ऊर्जा बचाओ कार्यक्रम में 70 का बल्व दस, 200 की ट्यूबलाइट 25 रुपये में दी