नरयावली। रविवार को ओलावृष्टि के चलते नरयावली में ब्लॉक आउट की स्थिति रही। लोगों ने बताया कि रविवार को रात नौ बजे बारिश होने पर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। बिजली 12 घंटे तक नहीं आई। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गांववालों ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसी स्थिति में रातभर बिजली न रहने से विद्यार्थियों को परेशानी हुई। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चे लालटेन में पढ़ाई करने को मजबूर हुए।
नरयावली में रातभर रहा ब्लैक आउट