सागर । ऊंझा मंडी में जीरा की अच्छी आवक का असर स्थानीय मंडी में भी पड़ रहा है। बाजार में नया जीरा आने से भावों में दो रुपये प्रति किग्रा की मंदी रही। वहीं इस साल ठंड ज्यादा पड़ने की वजह से इमली की उत्पादन में पचास प्रतिशत तक की गिरावट आई है। स्थानीय स्तर पर भी इमली की पैदावार कम हुई है। इससे इमली के भाव तेज हो रहे हैं। मंडी में मंगलवार को बिना बीजा वाली इमली में पांच रुपये प्रति किग्रा तेजी रही। वहीं हल्दी में दो रुपये का सुधार हुआ है। हरी इलाइची में दो सौ रुपए किग्रा की नरमी आई है। बड़ी इलाइची में भी दस रुपये की मंदी रही। लौंग में दस रुपये प्रति किग्रा नरमी रही। तरबूज मगज पांच रुपये की मंदी रही। कृषि उपज मंडी में गेहूं के भाव में 70 रुपये की तेजी रही। सोयाबीन के भाव में सौ रुपये की मंदी रही। बटरी के भाव में तीन सौ रुपये का उछाल आया। चना में दस रुपये की नरमी रही। सोयाबीन तेल के भाव में नरमी रही।
नए जीरे की आवक से भावों में मंदी, उत्पादन घटने से इमली के भाव बढ़े