खुरई। खुरई-राहतगढ़ रोड पर एमपीआरडीसी द्वारा नाली बनाई जा रही है। नाली सड़क के उपर होने से बारिश से सड़क का पानी भी घरों में भरेगा, जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि जिस तरह से नाली बनाई जा रही है, इससे हम लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि नाली का ढलान भी ठीक नहीं है, जिससे पानी का बहाव न होकर बीच में भी पानी और कचरा भरकर रह जाएगा और वह फिर हम लोगों के घरों तक पहुंचेगा। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि नाली का ढलान सही तरीके से हो जिससे घरों में पानी न भरे।
नाली सड़क से ऊपर होने से घरों में भरेगा पानी
• MARUTI NANDAN UPADHYAY