देवरीकलां । पथरिया से केबिनेट मंत्री हर्ष यादव के गांव रसेना को जोड़ने वाला सड़क मार्ग के किनारे सपोर्ट वॉल में घटिया काम कराने की पोल खुल गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से यह सड़क निर्माण कार्य करीब एक करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। बीते साल मंत्री ने इस सड़क का भूमिपूजन किया था। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितताएं की गई। वहीं सपोर्ट बाल एवं पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जाने से कुछ महीने में उनकी पोल खुल गई है। इसे ठेकेदार द्वारा फिर से निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश जारी किए गए।
घटिया काम होगा तो पुनर्निर्माण कराया जाएगा
रसेना से पथरिया दुबे सड़क मार्ग का निर्माण ठेकेदार मधुर राजपुरोहित द्वारा एक करोड़ की राशि में किया जा रहा है। बजट न होने से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। जहां तक घटिया काम की बात है, उसका पुनर्निर्माण कराया जाएगा।
एके चौरसिया एसडीओ, लोक निर्माण विभाग, देवरी