महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में कई कार्य मंजूर

महाराजपुर। विधायक नीरज दीक्षित के प्रयासों से महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य मंजूर किए गए हैं। खासतौर से पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और सड़कों की दिशा में कार्य किए गए हैं। बताया गया है कि विधायक की अनुशंसा पर पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने छतरपुर जिले के लिए 604 करोड़ रुपए की नल-जल योजना स्वीकृत की है, जो गर्रोली के नाम से है। इस योजना के तहत 112 ग्रामों में घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। महाराजपुर में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी जैसी बुनियादी जरूरतों पर कार्य किया जा रहा है। इसी तरह हरपालपुर में पेयजल योजना, बीटी सड़कों का जाल, सामुदायिक मंगल भवनों का निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, स्वजल योजनाएं, कच्ची-पक्की सड़कों के जाल सहित करोड़ों के निर्माण कार्य स्वीकृत कराए गए हैं। इन पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।