छतरपुर। गोयरा थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गोयरा थाना प्रभारी हेमंत नायक ने बताया कि आरोपित बल्ला यादव, राममनोहर यादव, नत्थू यादव निवासी सिंगारपुर ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मारपीट की धाराओं में इन तीनों आरोपितों का हाईकोर्ट से वारंट जारी हुआ था, जिन्हें गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट छतरपुर में किया पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मारपीट के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार