कुलपति ने किया पन्ना जिले के कालेजों का निरीक्षण

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के द्वारा इस समय बीए, बीबीए, बी-लिब, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी की वार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत 57 परीक्षा केंद्रों में जारी परीक्षाओं में नकल पर शत प्रतिशत रोक लगाई गई है। बुधवार को कुलपति प्रो. टीआर थापक व परीक्षा नियंत्रक डॉ. बहादुर सिंह परमार ने पन्ना जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। इस दौरान शासकीय पीजी महाविद्यालय पन्ना, अमानगंज, पवई, शाहनगर, गुनौर और महाविद्यालय अजयगढ़ का निरीक्षण किया है। कुलपति ने निरीक्षण के दौरान महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिशा नकल पर सख्ती से रोक लगाने व सभी व्यवस्थाएं सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण में सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गईं।