छतरपुर। अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान ने संभागायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को कोरोना वायरस से बचाव और अन्य उपायों के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि कार्यालय के बाहर वॉश वेशिन, हैंडवॉश और हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए और जागरूकता के लिए फ्लैक्स लगवाएं। इसके साथ ही प्रमुख द्वार पर एक गार्ड अथवा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना से बचाव के निर्देश दिए