कॉलेज तिराहे से पन्ना नाके तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

छतरपुर। जिला मुख्यालय में फुटपाथ पर काफी समय से अतिक्रमण जमाए लोगों को हटाया जा रहा है। पूर्व में दुकानदारों को अपना अतिक्रमण स्वतः हटाने के लिए आग्रह किया गया था। वहीं उनके लिए स्थान भी निर्धारित किया गया था ताकि रोजी रोटी पर आंच न आए, लेकिन अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। इसलिए नगर पालिका को


अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करना पड़ा।


मंगलवार को कॉलेज तिराहे से लेकर पुराने पन्ना नाके तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सीएमओ अरुण पटैरिया ने बताया कि काफी समय से दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था, जिन्हें आग्रह पूर्वक हटवाया गया। दुकानदारों से निवेदन किया गया है कि वे बताए गए स्थान में दुकानें लगाएं ताकि यातायात में व्यवधान न हो सके। सीएमओ ने बताया कि पक्की दुकानों के सामने दुकानदारों ने फुटपाथ को अन्य दुकानदारों को किराए पर उठा दिया है, जब अतिक्रमणकारियों को हटाया गया तब उन्होंने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए आग्रह किया गया है। दोबारा अतिक्रमण होने पर सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रियांशी भंवर के अलावा सिविल लाईन टीआई विनायक शुक्ला स्टाफ सहित मौजूद रहे।


 

दुकानदारों का सामान किया जब्त, जुर्माने के बाद मिलेगा


मंगलवार को हुई अतिक्रमणविरोधी कार्रवाई में करीब तीन ट्रॉली सामान जब्त किया गया है।