छतरपुर। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना शुरू की गई है। किसानों से इस योजना का लाभ लेने को कहा गया है। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी ने इस योजना के बारे में बताया कि कृषि उपयोग के लिए प्रदेश में 2 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सोलर पंप स्थापना के लिए पोर्टल सीएम सोलर पंप डाट एमपी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को स्वप्रमाणीकरण देना होगा कि उसके खसरे अथवा बटांकि त खसरे की भूमि पर बिजली पंप संचालित नहीं है। इसके साथ ही भविष्य में बिजली पंप लगाने पर किसान को बिजली प्रदाय पर कोई अनुदान नहीं मिलेगा। बिजली पंप कनेक्शन विच्छेद करवाने के साथ ही अनुदान छोड़ने पर किसान को सोलर पंप स्थापना के लिए अनुदान दिया जा सकेगा। बताया गया है कि किसानों को हितग्राही अंश के रूप में 1 एचपी के सबमर्सिबल पंप के लिए 19 हजार रुपये, 2 एचपी के सरफेस पंप के लिए 23 हजार रुपये, 2 एचपी के सबमर्सिबल पंप के लिए 25 हजार रुपये, 3 एचपी के सबमर्सिबल पंप के लिए 36 हजार रुपये, 5 एचपी के सबमर्सिबल पंप के लिए 72 हजार रुपये, 7.5 एचपी के डीसी अथवा एसी सबमर्सिबल पंप के लिए 1 लाख 35 हजार रुपये देना होगा। बताया गया है कि कृषक को पंजीयन के समय 5 हजार रुपये जमा कराने होंगे, जबकि शेष राशि सर्वे के बाद जमा करना होगी।
किसान लें मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ