खरीद केंद्रों पर की जाएं जरूरी व्यवस्थाएं

छतरपुर। कलेक्टर ने उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारियों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के इच्छुक पंजीकृत किसानों के लिए खरीदी केंद्रों पर जरूरी व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एफएक्यू गुणवत्ता का गेहूं क्रय करने सहित केंद्रों पर छाया, पेयजल और भण्डारण की समुचित व्यवस्था के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि छतरपुर जिले में 95 खरीदी केंद्रों के जरिए आगामी 25 मार्च से 22 मई तक गेहूं खरीदी का कार्य होगा।


बुधवार की खास जानकारी-


सूर्योदय-सुबह 6.18


सूर्यास्त-शाम 6.22


तापमान-अधिकतम-29.9 डिसे


न्यूनतम-13.0 डिसे


रसोई गैस सिलेंडर-832 रुपये


व्यवसायिक गैस सिलेंडर-1419 रुपये


डीजल-69.29 रुपये


पेट्रोल-78.04 रुपये


फे सबुक वाल से


बाजार में इन दिनों कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। इससे बाजारों में सन्नाटा है और बिक्री पर असर भी पड़ रहा है। आने वाले दिनों में यदि खतरा और बढ़ा तो समस्या कई गुना बढ़ जाएगी। जिससे देश में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी बढ़ेगी, वहीं व्यापार बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका बनी है।