खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने बना विशेष जांच दल

सागर । रंगों के पर्व होली के मद्देनजर मिठाई एवं नमकीन जैसी खाद्यान्ना सामग्री में मिलावट करने एवं दूषित सामग्री विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने विशेष जांच दल गठित किया है। होली को ध्यान में रखते हुए मिठाई, नमकीन आदि की मांग बढ़ जाती है, जिसके चलते कलेक्टर ने विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खाद्यान्ना सामग्री के निर्माण में घरेलू गैस सिलेण्डर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए जांच दल नियुक्त कर अधिकारियों की तत्काल प्रभाव से ड्यूटी लगाई है। उन्होंने जांच दल में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह एवं अजेन्द्रनाथ प्रजापति को शामिल किया है। टीम में राजेश कुमार राय खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पंकज श्रीवास्तव, सुनील वर्मा खाद्य निरीक्षक, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी राजेश सिंह राजपूत को निर्देशित किया है कि वह शहर में संचालित होटलों, मिष्ठान भण्डारों की जांच करके अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।