कनिष्ठ संविदा विक्रेता संघ की बैठक हुई

बंडा। कनिष्ठ संविदा विक्रेता संघ की स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय प्रभारी पुष्पेंद्र पटेरिया ने की। बैठक को मोबाइल के माध्यम से संबोधित करते हुए कनिष्ठ संविदा विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुशवाह ने कहा कि सहकारिता विभाग के द्वारा कनिष्ठ संविदा विक्रेता के पद के लिए एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन मंगवाए गए थे। मेरिट के आधार पर नियुक्तियां करना थी। लेकिन विभाग ने आज तक मेरी लिस्ट जारी नहीं की है। इससे अभी तक रिक्त पदों की पूर्ति नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री के आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेगें। बैठक में जिलभर से आए कनिष्ठ संविदा विक्रेता मौजूद थे।