कलेक्टर व निगमायुक्त को हटाने की मांग को लेकर सीएम से मुलाकात करेंगे कांग्रेसी

सागर । कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे नगर निगम के निवर्तमान पार्षदों के साथ कलेक्टर द्वारा नगर निगम आयुक्त की मौजूदगी में बदसुलूकी को लेकर कांग्रेसजन मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर कलेक्टर प्रीति मैथिल व नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार को हटाने की मांग करेंगे। इसके साथ ही सभी सरकारी बैठकों एवं कार्यक्रमों का भी बहिष्कार किया जाएगा।


यह निर्णय कांग्रेस के निवर्तमान पार्षदों की बैठक में लिया गया। उनका आरोप है कि भाजपा शासित नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी तथा विकास व निर्माण कार्यों के आवंटन में भेदभाव कर कांग्रेस पार्षदों के वार्डों के जरूरतमंदों को इन से वंचित किया जा रहा था। परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी आयुक्त द्वारा भाजपा शासित परिषद की तरह ही इनके साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा था। इस बात को लेकर निवर्तमान पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर तथा नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से भोपाल जाकर मिला था।


 

जनआंदोलन की चेतावनी


प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर निगम आयुक्त द्वारा उनके वार्डों की गरीब जनता के साथ पक्षपात एवं उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ सार्वजनिक रूप से अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर अपमानित किया जा रहा है। अब कांग्रेस के ये नेता पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने भोपाल जाने की तैयारी कर रहे हैं। इन निवर्तमान पार्षदों का कहना है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वे कलेक्टर और आयुक्त की तानाशाहपूर्ण कार्यप्रणाली के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जनआंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस घटनाक्रम पर कांग्रेसजनों ने सभी सरकारी बैठकों एवं कार्यक्रमों के बहिष्कार की घोषणा भी की है।