नरयावली। सागर- बीना मार्ग पर नगना गांव के मोड़ पर इनोवा वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक इनोवा कार क्रमांक एमपी 49 सी 6222 नसिंहपुर से बीना की ओर लगुन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जिन्होंने नगना गांव के पास बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व उसके साथ बैठी एक महिला घायल हो गई। नरयावली में प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
• MARUTI NANDAN UPADHYAY