जागरूकता एवं सतर्कता से होगी रोकथाम

छतरपुर। देश भर में कोरोना वायरस के कारण लोग दहशत के कारण जहां घर से निकलने में डर रहे हैं वही बड़े शहरों में रह रहे अपने रिश्तेदारों, परिजनों और बच्चों के लिए चिंतित हैं। अतः लोगों को जानकारी देने के लिए प्रगतिशील युवा मंडल द्वारा ग्राम निवारी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. उदय शंकर श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान अध्यापक आरएन चौरसिया, प्रगतिशील कृषक चितरंजन चौरसिया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण फैली बीमारी से न केवल कई लोगों की मौत हो चुकी है बल्कि अनेक लोग अभी भी जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। हमारे देश में भी 3 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत की पुष्टि हुई है। वहीं अनेक व्यक्ति इस रोग से अभी भी पीड़ित हैं। इसलिए हमें जागरूक रहकर सतर्कता से इस बीमारी से बचाव के उपाय करना चाहिए। खांसते या छींकते समय रुमाल या मास्क का प्रयोग करना चाहिए। खाना खाने से पहले एवं शौचालय जाने के बाद हमें 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना चाहिए एवं बाजार या अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से आने के बाद कपड़े हमें बाहर उतारकर रखना चाहिए। स्वच्छ कपड़े पहनना चाहिए। सैनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए। यदि इन सब बातों पर अमल करें तो हम इस बीमारी से बच सकते हैं। पूर्व प्रधानाध्यापक आरएन चौरसिया ने बताया कि विगत कुछ दिनों से मौसम में हो रहे बदलाव के कारण दिन और रात के तापमान में कमी आ गई है। इस कारण से यह वायरस अधिक सक्रियता से काम कर रहा है। सामान्यतः विदेशों या संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले लोगों में इस प्रकार के वायरस का प्रभाव देखने को मिला है। अगर इस प्रकार के व्यक्तियों से हमारा संपर्क होता है तो हमें सावधानी बरतनी चाहिए। अधिक उम्र के लोगों में इस बीमारी का प्रभाव अधिक जल्दी होता है इसलिए हम सतर्क रहें और सुरक्षति रहें। चितरंजन चौरसिया ने लोगों से जागरूक रहने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर बचाव की सलाह देते हुए कहा कि हमें घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए। हाथ मिलाने से बचें, नमस्ते कर लोगों से अभिवादन करें। स्वच्छता का हम विशेष ध्यान रखें ताकि हम इस बीमारी से बचे रहें। इस अवसर पर बिहारीलाल पटेल, कदीर अहिरवार के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।