सागर । राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी आजीविका केंद्र (हुनर से रोजगार) कार्यक्रम की कलेक्टर प्रीति मैथिल ने बुधवार को समीक्षा की है। स्मार्ट सिटी कार्यालय में कलेक्टर ने हुनर से रोजगार कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं स्मार्ट सिटी कार्यालय में 7 मार्च को शिविर लगाकर इच्छुक सेवा प्रदाता का पंजीयन किए जाने के निर्देश दिए, जिसके लिए शहर के लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही हुनर से रोजगार कार्यक्रम को मोबाइल एप के माध्यम से प्रारंभ किए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक मे स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत एवं सिटी मिशन मैनेजर सचिन मसीह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
हुनर के रोजगार कार्यक्रम की समीक्षा कर प्रचार-प्रसार के निर्देश