गोली लगने से घायल युवक की मौत, देसी कट्टे से चली थी गोली

रजवांस। बांदरी थाना क्षेत्र के प्रेमपुरा गांव में रविवार देर रात गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे रात में सागर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गोली देसी कट्टे से चली थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है, लेकिन देर शाम तक यह खुलासा नहीं हो सका था कि युवक को गोली कैसे लगी। आशंका जताई जा रही है कि युवक अवैध देसी कट्टा स्वयं रखे हुए था, जो दुर्घटनावश चल गया था।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश यादव रविवार रात गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था। उसे रात में ही बीएमसी में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पहले आशंका जताई जा रही थी कि उसे किसी ने गोली मारी है, बाद में देसी कट्टा भी मौके से मिला था, कयास लगाए जा रहे थे कि उसने आत्महत्या कर ली है, लेकिन मौके की परिस्थितियां देखकर लग रहा है कि देसी तमंचे से गलती से गोली चलने पर सुरेश घायल हो गया होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीएम रिपोर्ट व पुलिस की पड़ताल के बाद सच्चाई सामने आएगी कि सुरेश की मौत आखिर कैसे हुई। बांदरी पुलिस का कहना है कि अभी मामला क्लियर नहीं है कि कट्टे से गोली कैसे चली। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सुरेश के बाएं पैर में अंदर की तरफ गोली लगी थी।