घरों में कनेक्शन नहीं, फिर भी मिल रहे बिल

गौरिहार। बारीगढ़ अंचल के कई गांवों में घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है फिर भी लोगों का बिजली के बिल बराबर दिए जा रहे हैं। वहीं जिन घरों में एक बल्ब ही जलता है, उन्हें बढ़े-चढ़े बिल दिए जा रहे हैं। इस समस्या को लेकर मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की गौरिहार ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष नवल किशोर यादव के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने कलेक्टर को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया है। लोगों ने बताया कि उनके घर में किसी भी तरह का कनेक्शन नहीं हैं। फिर भी उन्हें बिजली के बिल दिए जा रहे हैं। पूर्व में कनिष्ठ यंत्री बारीगढ़ से शिकायत की गई थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कई ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जिनके घर में कनेक्शन है और सिर्फ एक बल्ब जलता है, उन्हें 300 से लेकर 500 रुपये के बिल दिए जा रहे हैं। आरोप लगाया गया है कि विभाग के कर्मचारी सुविधा शुल्क लेकर बिना चोरी की बिजली से मोटर पंप चलवा रहे हैं। इन समस्याओं की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस सेवा दल के सचिव अरविंद अहिरवार, राजू साहू, रामकृपाल यादव, राममिलन यादव, रामप्रताप प्रजापति, बाबू प्रजापति, मान सिंह यादव, त्रिलोक अहिरवार, ब्रजकिशोर यादव, रघुनाथ यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।