बमीठा। निकटवर्ती ग्राम पीरा में गांव की तलैया के पास पॉल्ट्री फार्म से बड़ी संख्या में मुर्गियों को फेंका गया है। बताया गया है कि कुछ मुर्गियां पहाड़ की ओर भाग गईं। जिन्हें कुत्तों और जंगली जानवरों ने खा लिया। जबकि गांव की तलैया के पास ही मृत मुर्गियों के अवशेष पड़े हैं। इनके कारण गांव में सड़ांध फैल रही है और बीमारी व संक्रमण फैलने की आशंका से लोग परेशान हैं। अधिकारियों से इस ओर प्रमुखता से ध्यान देने को कहा गया है। गौरतलब है कि कोरोना की दहशत से लोगों ने मुर्गा खाना छोड़ दिया, जिससे पॉल्ट्री फार्म वालों को मुर्गियों को दाना खिलाना और रखरखाव मुश्किल हो गया है। इसी कारण अब वे मुर्गियों को फेंक रहे हैं।
गांव में मुर्गियां फेंकने से संक्रमण का खतरा
• MARUTI NANDAN UPADHYAY