खुरई । नगर सहित पूरे जिले में एक और दो रुपये के सिक्के चलाने में लोगों को परेशानी हो रही है। व्यापारी एक-दो रुपये के सिक्के नहीं ले रहे हैं। बाजार में यह सिक्के कम ही नजर आ रहे हैं। इन सिक्कों के अघोषित रूप से बंद होने से ग्राहकों को बड़ी परेशानी हो रही है। कोई भी खरीदारी करने पर एक-दो, तीन या चार रुपये वापस नहीं किए जा रहे हैं। उसके बदले में या तो सामान या फिर चाकलेट थमाई जा रही है। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक किसी सिक्के के चलन को बंद नहीं किया है। खुरई क्षेत्र की बात करें तो चिल्लर के रूप में केवल 5 रुपये का सिक्का ही बाजार में चल रहा है, लेकिन उसकी कमी हमेशा बनी रहने से लोगों को सामान खरीदने पर पांच रुपये भी अक्सर वापस नहीं किए जाते। बदले में दुकानदार उन्हें सामान दे रहे हैं। आम लोगों से लेकर व्यापारी व सरकारी विभागों के लिए मुसीबत बन गया है। रिजर्व बैंक ने सिक्का न लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे।
पेट्रोल पंपों पर भी नहीं चल रहे सिक्के
बाजार में फुटकर दुकानदारों, व्यापारियों के साथ-साथ पेट्रोल पंपों पर भी पेट्रोल, डीजल लेने के लिए जब ग्राहक पहुंचते हैं तो उनसे एक लीटर पेट्रोल की जगह फिक्स रुपयों में पेट्रोल डाला है। आज का पेट्रोल का भाव 81 न लेकर 80, 90 या 100 रुपये का फिक्स में पेट्रोल डाला जाता है। कोई ग्राहक पेट्रोल पंपों पर 1 एवं 2 रुपये के सिक्के देता है तो कर्मचारी झगड़ने को तैयार रहते हैं।
इस संबंध में पहले भी सूचना जारी की जा चुकी है कि अगर कोई व्यापारी, दुकानदार एक एवं दो रुपये के सिक्के लेने से मना करता है या संबंधित व्यक्ति शिकायत करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीएल वर्मा, एसडीएम, खुरई