छतरपुर। नेहरू युवा केंद्र छतरपुर के तत्वावधान में सरवई में एक दिवसीय युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न युवा मंडलों के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी महेश द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने सामाजिक क्षेत्र में अपना अमूल्य समय देने के साथ ही राष्ट्र उन्नति में योगदान हेतु इतिहासिक कौशलों का अनुसरण करते हुए उनके निर्वहन व दायित्व को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही समाजसेविका जानकी पटेल के द्वारा मां वीणा वादनी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर उपस्थित पंचायत समन्वयक उमाशंकर तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके उज्जवल भविष्य से ही देश के भविष्य की आधारशिला रखी जा सकती है। श्री तिवारी ने पंचायत एवं ग्रामीण विभाग से संबंधित सभी जानकारियों को साझा किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव सुनील दीक्षित ने श्रम विभाग की योजनाओं को विस्तार से बताया। राघवेंद्र करवरिया ने आजीविका मिशन से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार से दीं। अंत में आदर्श युवा मंडल पलटा के अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी सरवई पंकज शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कीर्ति राजपूत, सरवई भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित द्विवेदी, युवा नमो शक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी, मुन्ना दुबे, बाबूजी घोष सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
एक दिवसीय युवा मंडल विकास सम्मेलन आयोजित