दो हजार के नोट गायब, न बैंक और एटीएम में, न बाजार में

सागर । नोटबंदी के बाद सभी के हाथ में दो हजार के नोट थे। उस समय लोगों की शिकायत थी कि इन नोटों का फुटकर मिलना कठिन होता है। एटीएम में नए सॉफ्टवेयर लगाने के बाद दो हजार के नोट मिलना शुरू हुए थे। दो हजार के ये नोट फिर गायब हो गए हैं। न तो बैंक से मिल रहे और न ही बाजार में दिख रहे हैं। एटीएम अधिकतर नोट पांच सौ के मिल रहे हैं, इसके बाद दो सौ व सौ रुपये का नोट निकल रहा है। कहा जा रहा है कि दो हजार के नोट बड़े व्यापारियों के पास डंप है।


बैंक अधिकारी बताते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से दो हजार रुपये का नोट मिलने लगभग बंद हो चुके हैं। सागर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त लीड बैंक अधिकारी धनंजय शर्मा बताते हैं कि साल भर पहले आरबीआई से दो हजार के नोट आना कम हो गए थे। मेरी सेवानिवृत्ति से पहले ही आदेश आया था कि 2 हजार के नोट करंसी चेस्ट में ही रोक लिए जाए। उस समय कुछ बड़े व्यापारियों ने भी नोटों का डंप कर रखा था, लेकिन लगातार आए आदेशों के बाद कई व्यापारियों ने 2 हजार के नोट जमा कर दिए, लेकिन अभी भी कई नोट बाजार में हैं। आरबीआई से 2 हजार के नोट न आने से कई बैंकों ने अपने स्तर पर ही एटीएम में 2 हजार के नोट डालना बंद कर दिया है।


 

2 हजार के लिए बैंक भी कर रहा मना


कारोबारियों के अनुसार, नोटबंदी के बाद से तेजी से आए 2 हजार के नोट बाजार से गायब हैं। छोटी-बड़ी सारी डील 500 के नोटों से ही हो रही है, जो ज्यादा जगह घेर रहे हैं। बैंक अधिकारियों का कहना है कि रिजर्व बैंक से हर हफ्ते 500, 200, 100 व 50 के नोट ही आ रहे हैं। पिछले 4 माह से रिजर्व बैंक से 2 हजार वाले नोट आना करीब-करीब बंद हैं। कारोबारी बड़े नोटों की मांग करते हैं, लेकिन उन्हें साफ मना किया जाने लगा है। क्योंकि गुलाबी नोट नहीं हैं।


 

एटीएम में 2 हजार के कैसेट खाली


मकरोनिया स्थित करेंसी चेस्ट से जुड़े अफसरों के मुताबिक, पिछले तीन से चार महीने से दो हजार के नोटों की सप्लाई लगभग बंद है। शहर में अलग-अलग बैंकों के करीब 64 एटीएम है। इन एटीएम में 2 हजार के नोट रखने के लिए एक और दो कैसेट्स बनाए गए थे, लेकिन अब ये सभी कैसेट्स खाली हैं। एक कैसेट में नोटों की 20 गड्डियां आती हैं। अभी बड़े नोट नहीं होने की वजह से बैंकों के एटीएम भी जल्दी खाली हो रहे हैं। एटीएम के लिए अभी सबसे ज्यादा 500 के नोटों की सप्लाई की जा रही है।


हर बैंक की चेस्ट, पर बड़ा नोट नहीं


मकरोनिया, मोतीनगर, तिली अस्पताल स्थित स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, बीओआई बैंकों के पास अपनी चेस्ट है। एक चेस्ट में साइज के अनुसार 10 से 50 करोड़ रुपए तक रखे जा सकते हैं। बैंकों की इस चेस्ट में भी अभी 2 हजार के नोट नहीं है। इसलिए बैंकों की शाखाओं से भी लोगों को मांगने पर भी बड़े नोट नहीं मिल रहे हैं। वही एटीएम में कैश भरने वाली एजेंसियों को बड़े नोट दिए ही नहीं जा रहे हैं।