देश में स्मार्ट सिटी रैंकिंग के लिए नई प्रणाली लागू होगी

सागर । केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का मूल्यांकन करने, तमाम स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंधनों को बेहतर और समय सीमा में काम करने के लिहाज से रैंकिंग प्रणाली लागू की है। इसमें नए प्रावधान जोड़कर नए सिरे से कुछ तय मापदण्डों के आधार पर रैंकिंग देने की शुरुआत की जा रही है। आगामी 9 मार्च से 31 मार्च तक वैल्युएशन किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत 9 मार्च से स्मार्ट सिटीज के लिए नई रैंकिंग प्रणाली की शुरुआत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य स्मार्ट सिटीज मिशन के कार्यों के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन को गति प्रदान करना है। सरकार ने विभिन्ना स्मार्ट सिटी सीईओ द्वारा रैंकिंग प्रणाली को लेकर प्रतिक्रियाएं व सुझाव आमंत्रित किए थे। इन्हीं के आधार वर्तमान कार्यप्रणाली में संशोधन कर नए रैंकिंग प्रणाली को प्रस्तावित किया गया है। नए रैंकिंग प्रणाली को स्मार्ट सिटी मिशन के उद्देश्यों के साथ समाहित कर नए मापदंडों को जोड़ा गया है। सभी मानको पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शहरों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया है।